गुरुवार को भी छापेमारी जारी रहेगी, इसके बाद ही अधिकारी कुछ बता पायेंगे. जानकारी के अनुसार आयकर अधिकारियों ने मनोज अग्रवाल के कोलकाता और मुंबई स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की है. आयकर अधिकारियों ने कोलकाता स्थित दो आवासों और दो कार्यालयों पर छापा मारा. वहीं मुंबई स्थित एक ठिकाने और धनबाद स्थित चार ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की. धनबाद में मनोज अग्रवाल के घर पर पहुंचने के बाद अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली कि वह घर पर नहीं है. इसके बाद आयकर अधिकारियों ने उससे फोन पर संपर्क किया और बुलाया. अग्रवाल ने घर आने का आश्वासन देने का बाद फोन बंद कर लिया. देर शाम तक उसके घर नहीं पहुंचने की वजह के आयकर अधिकारी आगे का कार्रवाई नहीं कर सके और घर में बैठे रहे. कोलकाता और मुंबई के ठिकानों से निवेश आदि के दस्तावेज मिलने की सूचना है.
Advertisement
डेको, ब्लैक डायमंड और रामायण निवास में छापा
धनबाद: आउटसोर्सिंग कंपनी डेको और बारूद सप्लाई करने वाली ब्लैक डायमंड कंपनी के तीन ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी की. टीम में पटना आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा के साथ-साथ धनबाद व रांची के अधिकारी भी शामिल हैं. टीम देर रात तक कागजों की छानबीन में लगी थी. धैया स्थित […]
धनबाद: आउटसोर्सिंग कंपनी डेको और बारूद सप्लाई करने वाली ब्लैक डायमंड कंपनी के तीन ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी की. टीम में पटना आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा के साथ-साथ धनबाद व रांची के अधिकारी भी शामिल हैं. टीम देर रात तक कागजों की छानबीन में लगी थी. धैया स्थित स्व सुरेश सिंह के रामायण निवास पर भी छापेमारी की गयी है. यहां भी कागजों की छानबीन जारी है. डेको कंपनी के निदेशक धनसार निवासी मनोज अग्रवाल हैं, जबकि ब्लैक डायमंड कंपनी के मालिक आलोक खेतान हैं. दोनों के धनसार स्थित कार्यालय पर टीम ने एक साथ छापेमारी की. इसके बाद आलोक खेतान के जोड़ाफाटक स्थित आवास पर भी छापेमारी की गयी. कुल मिलाकर धनबाद में आयकर विभाग ने चार ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि सुबह नौ बजे अायकर की टीम सबसे पहले धनसार स्थित डेको के कार्यालय पहुंची.
टीम के आते ही कर्मचारियों व पदाधिकिरयों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. एक ही कैंपस में ब्लैड डायमंड में भी छापेमारी शुरू कर दी गयी. टीम के पदाधिकारी कंपनी के दस्तावेज के खंगालने में देर रात तक जुटे रहे. छापेमारी में अभी तक क्या-क्या मिला, इसकी खुलासा पदाधिकारियों ने नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement