धनबाद : धनबाद में केबल टीवी के प्रसारण पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. केबल टीवी का प्रसारण करने वाले ऑपरेटरों को इसको ले कर कड़ी चेतावनी दी गयी है. सोमवार को एडीएम (विधि-व्यवस्था) पशुपति नाथ मिश्र की अध्यक्षता में केवल टीवी डिजीटाइजेशन पर हुई बैठक में केबल ऑपरेटरों को तत्काल केबल टीवी का प्रसारण बंद करने का आदेश दिया गया. बैठक में जिला जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा के अलावा डेन, सिटी केबल, मंथन एवं जीटीपीएल के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बैठक में एडीएम (विधि-व्यवस्था) ने बताया कि 31 दिसंबर 2015 तक सभी एमएसओ को अपना एनालोग सिग्नल बंद करना था. जानकारी सभी एमएसओ को दी जा चुकी थी. जिन ऑपरेटरों द्वारा सिग्नल बंद नहीं किया गया है उन सभी से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया गया. उन्होंने सभी ऑपरेटरों को अविलंब एनालोग सिग्नल बंद करने का निर्देश दिया एवं कहा गया कि जो एमएसओ इसका अनुपालन नही करेंगे उन सभी पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.