मैथन: प्रोफेसर कॉलोनी निवासी कालीपहाड़ी दक्षिण पंचायत के मुखिया प्रेम सिंह व रामाशीष रजक से प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को अतिक्रमित सरकारी भूमि खाली करायी. इस दौरान बने निर्माण को भी ध्वस्त किया. श्री सिंह व श्री रजक के बीच इस भूमि को ले काफी समय से विवाद चलता आ रहा था. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. जांच में पाया गया कि दोनों ने भूमि पर कब्जा की है.
जांच के बाद तत्कालीन सीओ पूर्णिमा कुमारी ने भूमि खाली करने का निर्देश दिया था. जब सहूलियत से जमीन खाली नहीं हुई तो आज अधिकारी लाव लश्कर के साथ पहुंचे और जमीन खाली करायी. इस दौरान श्री सिंह द्वारा निर्मित एक कमरे को सील कर दिया गया, जबकि एक कमरे में रखे सामान का सीजर बना कर उसे तोड़ दिया गया.
वहीं श्री रजक द्वारा निर्मित बाउंड्री व एक कमरा तोड़ा गया. श्री रजक ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह गुरुवार दोपहर दो बजे तक पूरी जमीन खाली कर देंगे. इसके बाद उन्हें कल तक की मोहलत दी गयी. मौके पर सीओ जयवर्धन कुमार, इंस्पेक्टर राज कपूर, मैथन ओपी प्रभारी एसबी रजक, सीआइ मनोहर लाल तिवारी, अमीन कामेश्वर व दुबे जी, कर्मचारी शहाबुद्दीन समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष जवान मौजूद थे.