धनबाद: जिला परिषद मैदान में चल रहे दस दिवसीय पुस्तक मेला के दूसरे दिन शनिवार को पुस्तक प्रेमियों की भीड़ उमड़ी. यहां धर्म-अध्यात्म, साहित्य, प्रतियोगिता, रेसिपी सहित बच्चों के लिए भी हर तरह की पुस्तकें हैं.
मेले में स्थानीय लेखकों के लिए एक स्टॉल अलग से दिया गया है. मेला में सभी पुस्तकों पर दस प्रतिशत की छूट दी जा रही है, प्रकाशक भी छूट दे रहे हैं.
आज मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता : मेले में शनिवार को मेले में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में दर्जनों बच्चों ने भाग लिया. विजयी प्रतिभागी को समापन के दिन पुरस्कृत किया जायेगा. रविवार को मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता होगी.