सूत्रों के अनुसार केंद्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति पर सहमति दे दी है. श्री सिंह सिंफर के वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं.
फिलहाल वे केंद्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी राज्यमंत्री के कार्यालय में ओएसडी हैं. यहां यह भी सनद हो कि सिंफर में निदेशक का पद पिछले छह माह से रिक्त है. एनएलएम, जमशेदपुर के निदेशक डॉ एस श्रीकांत के पास सिंफर निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है. मंगलवार को नये निदेशक की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी होने की संभावना है.