धनबाद: स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 125 वीं जयंती सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनायी गयी. मध्य विद्यालय, धैया में बुनियाद 2013 कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
उद्घाटन मुख्य अतिथि आइएसएम के डीन अमरेश कुमार चट्टोपाध्याय, डीइओ सह डीएसइ धर्मदेव राय, पार्षद प्रफुल्ल कुमार मंडल, शैलेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापिका सुशीला कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री राय ने शिक्षकों से अपील की कि बुनियाद कार्यक्रम में पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को टीएलएम सामग्री का उपयोग कर पढ़ाये. उन्हें खेल खेल में शिक्षा देने का प्रयास करें. इस दौरान स्कूल में आनंददायी कक्ष का उद्घाटन भी हुआ. कक्ष की दीवारों में अक्षर, गिनती एवं शब्दार्थ आदि के ज्ञान के लिए विभिन्न आकर्षक आकृतियां बनायी गयी हैं. शिक्षकों को इस दौरान सुबोपली प्रणाली पर विशेष ध्यान देने को कहा गया.
संचालन शिक्षक राजकुमार वर्मा एवं एडीपीओ विजय कुमार ने किया. श्री वर्मा ने अंधेरे को क्यों धिक्कारे, शिक्षा का एक दीप जलाये का नारा दिया. इस मौके पर शिवशंकर गोस्वामी, मौली मुखर्जी, हरेंद्र कुमार घोष, मुक्ता कुमारी, कंचन कुमारी, ओमप्रकाश शर्मा, सीआरपी संजय रजक, ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष कविता कुमारी, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राजकुमारी देवी, बीपीओ अनिल महतो, अनिल मंडल आदि मौजूद थे.
मना कलाम का जन्मदिन : पुटकी. धनबाद प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद का 125 वां जन्मदिन पुटकी में मनाया गया. उपस्थित वक्ताओं ने आजाद को आदर्श पुरुष बताया. बैठक में धनबाद प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह, मो क्यूम खान, रामनाथ सिंह, संजय सिंह चौधरी, अक्षयवर प्रसाद, विजय पासवान, जगरनाथ महतो, विजय महतो, अनिमेश ओझा, श्यामलाल महतो आदि थे.