10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चायपत्ती के डस्ट से बन रही प्रतिमा

धनबाद. श्री श्री श्यामा पूजा समिति काली मां की आर्कषक प्रतिमा और विशेष पूजा पंडाल बनाने के लिए कोयलांचल में अपनी अलग पहचान रखता है. इस साल समिति की ओर से चायपत्ती के डस्ट से मां काली की प्रतिमा बनायी जा रही है. इस बार श्रद्धालु यहां दार्जिलिंग के पहाड़ों के दर्शन भी कर पायेंगे. […]

धनबाद. श्री श्री श्यामा पूजा समिति काली मां की आर्कषक प्रतिमा और विशेष पूजा पंडाल बनाने के लिए कोयलांचल में अपनी अलग पहचान रखता है. इस साल समिति की ओर से चायपत्ती के डस्ट से मां काली की प्रतिमा बनायी जा रही है. इस बार श्रद्धालु यहां दार्जिलिंग के पहाड़ों के दर्शन भी कर पायेंगे. ताड़ के पत्ते और रूई से पहाड़ बनाये जा रहे हैं.

पूजा का है 36वां साल : समिति के संयुक्त सचिव सूरज प्रकाश लाल बताते हैं कि चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर में आयोजित काली पूजा का यह 36वां साल है. समिति हर साल खास प्रतिमा और पंडाल बनाने की कोशिश करती है. पंडाल की ऊंचाई 66 फीट, चौड़ाई 110 फीट है. पंडाल में दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन भी होगी. चंदन नगर के असीम पाल की टीम आकर्षक विद्युत सज्जा कर रही है. मेदिनीपुर के कलाकार पंडाल को सजाने का काम कर रहे हैं. 10 से 12 नवंबर तक श्रद्धालु यहां प्रतिमा का दर्शन कर पायेंगे. मां काली की पूजा 10 नवंबर की रात में होगी. यहां मेला तीन दिनों तक चलेगा. काली पूजा के अवसर पर यहां दूर दराज से श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आते हैं. 13 नवंबर के प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

ये हैं सक्रिय सदस्य
मुख्य संरक्षक दिनेश प्रधान, डॉ. एसके करण, संरक्षक राधाकृष्ण अग्रवाल, प्रदीप बरनवाल, पियूष कान्ति पाल, उपाध्यक्ष निभाष चौधरी, कमल कुमार, ज्योर्तिमय सरकार, दीपक सिंह चौधरी, विनय कुमार सॉन्डिक, तरुण कुमार बनर्जी, मनोज सॉन्डिक, सपन मुखर्जी, राजा बाबू, महासचिव मुरारी मोहन चटर्जी संयुक्त सचिव सूरज प्रकाश लाल, राजू बरनवाल, मिहिर दास, अशोक दास, मोना साव, प्रशांत चटर्जी, ओमिया गोपाल, अजय पाठक, राजू तिवारी, संजय पाठक, बबलू डॉन, चोना साव, कोषाध्यक्ष पार्थव मजूमदार, विकास सिंह चौधरी, शिवा प्रसाद मित्रा, बच्चन प्रसाद, मुरलीघर पांडा, सदस्य सुनील सिंह, अमित सिंह, कोलो, छोटु, मिलन, पवन, राहुल, पपई, बुल्टा आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें