8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ??????? ????? ?? ????? ????

विधायक के मूंगफली बेचने पर रेलवे सख्त-लगायें फाइल फोटो-0 सीनियर रेल कमांडेंट ने विस अध्यक्ष से किया कार्रवाई का आग्रह0 कहा बिना लाइसेंस रेल क्षेत्र में खाद्य पदार्थ की बिक्री कानून का उल्लंघननीरज अंबष्ट, धनबादडुमरी विधायक जगरनाथ महतो के खिलाफ प्रशासनिक एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई का आग्रह धनबाद रेल मंडल के सीनियर रेल कमांटेंड डॉ एएन […]

विधायक के मूंगफली बेचने पर रेलवे सख्त-लगायें फाइल फोटो-0 सीनियर रेल कमांडेंट ने विस अध्यक्ष से किया कार्रवाई का आग्रह0 कहा बिना लाइसेंस रेल क्षेत्र में खाद्य पदार्थ की बिक्री कानून का उल्लंघननीरज अंबष्ट, धनबादडुमरी विधायक जगरनाथ महतो के खिलाफ प्रशासनिक एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई का आग्रह धनबाद रेल मंडल के सीनियर रेल कमांटेंड डॉ एएन झा ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव से किया है. इस संबंध में गुरुवार को प्रेषित पत्र में डॉ झा ने लिखा है कि विधायक ने पिछले दिनों ट्रेनों और स्टेशनों पर मूंगफली बेच कर न केवल रेलवे के कानून का उल्लंघन किया है, बल्कि अनधिकृत हॉकरों को उकसाने का काम भी किया है. विधायक ने तोड़ा है कानूनसीनियर रेल कमांटेंड के अनुसार विधायक जगरनाथ महतो ने मंगलवार को चंद्रपुरा स्टेशन में गोमो-गढ़वा पैसेंजर पर चढ़ कर चिनिया बादाम की बिक्री की थी. यह रेलवे एक्ट 1989 संशोधित 2003 के सेक्शन 144 का उल्लंघन है. रेलवे एक्ट में साफ कहा गया है कि रेलवे स्टेशन, रेलवे क्षेत्र व ट्रेनों में खाद्य व पेय पदार्थ वही व्यक्ति बेच सकता है, जिसे रेलवे प्रशासन से लाइसेंस प्राप्त हो. लेकिन विधायक के पास रेलवे का लाइसेंस नहीं था. इसके अलावा विधायक ने अवैध हॉकरों को उकसाने का काम भी किया है. इससे अवैध हॉकरों का मनोबल बढ़ेगा और वे ट्रेनों में कुछ भी कर सकते हैं. बकौल सीनियर कमांडेेंट स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2012 से भी रेलवे क्षेत्र को अलग रखा गया है. क्यों बेची मूंगफलीविधायक जगरनाथ महतो ने रेल परिसर और ट्रेनों में अनधिकृत हॉकरों पर रेलवे की रोक के विरोध में मूंगफली बेचकर विरोध प्रदर्शन किया था. विधायक चाहते हैं कि हॉकरों को पहले की तरह छूट दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें