धनबाद : हर तरफ दिवाली की तैयारी है. घर व प्रतिष्ठानों में रंग-रोगन का काम अंतिम चरण में है. लेबर कॉस्ट इतना महंगा हो गया है कि लोग चूना को भूल गये हैं. पेंट या इमलशन (प्लास्टिक पेंट) का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद समझ रहे हैं. लेकिन यहां भी महंगाई की मार है. पिछले साल से 15 से 20 प्रतिशत उछाल है.
वाल पेपर का आया जमाना : पेंट व इमलशन के साथ अब बाजार में वाल पेपर आ गया है. हालांकि वाल पेपर थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन इसमें लेबर कॉस्ट कम लगता है और देखने में खूबसूरत और टिकाऊ होता है. फिलवक्त वाल पेपर विदेश से मंगाये जा रहे हैं. 160 रुपये वर्ग फीट का रोल आता है.
बाजार में इसकी कीमत 2200-5000 रुपया है.
दीपोत्सव में होता है 20 करोड़ का कारोबार ! बाजार में ब्रांडेड कंपनी के अलावा लोकल ब्रांड के पेंट व इमलशन की बिक्री हो रही है. एशियन, बर्गर, आइसीआइ, डुलेक्स व नेरोलेक ब्रांड की खूब डिमांड है. हालांकि पेंट व इमलशन बाजार में आने के बाद डिसटेंपर की डिमांड कम हुई है. धनबाद बाजार में अनुमानित 20 करोड़ का पेंट का कारोबार है.