धनबाद/जमशेदपुर: धनबाद जेल के विचाराधीन कैदी कारू भुइयां (गया निवासी) की इलाज के दौरान मेहरबाई कैंसर अस्पताल में बीती रात मौत हो गयी. मृतक को गले का कैंसर था.
24 अक्तूबर को उसे जमशेदपुर लाया गया था. मानवाधिकार आयोग के दिशा- निर्देश के अनुसार उसके शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा वीडियो रिकार्डिग में किया जायेगा. पोस्टमार्टम के लिए पटमदा के अंचलाधिकारी देवेंद्र कुमार को कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.
धनबाद जेल में बंद कारू भुइयां को 25 अगस्त को रिम्स में भर्ती कराया गया था. राज्य स्तरीय मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर उसे एम्स भेजा गया था जहां से पुन: रिम्स लाया गया था.