धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के चीरागोड़ा मोड़ स्थित स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर आरआर मिंज के घर में चोरी के मामले में तीन युवक पकड़े गये. धनबाद थाना की पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस का कहना है कि मंगलवार की रात इंस्पेक्टर के घर में खिड़की उखाड़ कर चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली थी. पुलिस टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दामोदरपुर, डीएस कॉलोनी, गोल्फ ग्राउंड व पुलिस लाइन समेत कई इलाकों में छापामारी की और तीन लोगों को धर दबोचा.
इसमें एक दामोदरपुर, दूसरा डीएस कॉलोनी व तीसरा गोल्फ ग्राउंड का रहने वाला है. तीनों के पास से चोरी की संपत्ति बरामद नहीं हुई है. तीनों की निशानदेही पर कई संभावित ठिकानों में छापामारी की जा रही है.