17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफ्रीका के साहित्य और संस्कृति के दर्शन होंगे

धनबाद: भारत-अफ्रीका फोरम समिट में स्कूली बच्चों की ओर से बनायी गयी पेंटिंग व निबंध में दोनों देशों की संस्कृति, इतिहास व साहित्य की झलक मिलेगी. केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसइ) नयी दिल्ली ने इंडिया – अफ्रीका फोरम समिट के साथ करार किया है. इसके तहत पूरे देश के सीबीएसइ स्कूल के बच्चों के लिए रचनात्मक […]

धनबाद: भारत-अफ्रीका फोरम समिट में स्कूली बच्चों की ओर से बनायी गयी पेंटिंग व निबंध में दोनों देशों की संस्कृति, इतिहास व साहित्य की झलक मिलेगी. केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसइ) नयी दिल्ली ने इंडिया – अफ्रीका फोरम समिट के साथ करार किया है. इसके तहत पूरे देश के सीबीएसइ स्कूल के बच्चों के लिए रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों की तरफ से उपनिवेशवाद, रंदभेद के खिलाफ लड़ाई तथा अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ साझा लड़ाई के साथ दोनों देशों के सामाजिक विकास के लिए साझा प्रयास को दिखाया जायेगा. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ मिल कर सीबीएसइ बोर्ड इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है.

28 तक स्कूलों में होगी प्रतियोगिता : 28 सितंबर तक सीबीएसइ के स्कूलों में रचनात्मक प्रतियोगिता आयोजित करनी है. इसके बाद स्कूल के प्रबंधन को तीनों ग्रुपों में सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्ति का चयन कर 29 सितंबर से पांच अक्तूबर तक सीबीएसइ के रीजनल कार्यालय में भेजना होगा. वहीं, सीबीएसइ के रीजनल कार्यालय द्वारा तीनों ग्रुप में सर्वश्रेष्ठ पांच प्रस्तुति को नेशनल लेवल के लिए भेजा जायेगा. परिणाम की घोषणा 20 अक्तूबर को होनेवाले इंडिया – अफ्रीका फोरम समिट के अवसर पर की जायेगी.

साहित्य व संस्कृति के साथ लोक कथाएं : प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले तीनों ग्रुपों के बच्चों को पेंटिंग व निबंध के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देनी है. कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को भारत – अफ्रीका के संबंधों पर पेंटिंग बनानी है, जबकि कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों को पांच सौ शब्दों में दोनों देशों को एक सूत्र में बांधने वाले कारण पर लेख लिखना होगा, जबकि कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को सात सौ शब्दों में महात्मा गांधी और अफ्रीका, अफ्रीका की लोक कथाएं, साहित्य पर लेख लिखे जायेंगे.

विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार

रीजनल लेवल पर आयोजित होनेवाली रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रतियोगिता के तीनों वर्गों के पहले पांच विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा, जबकि नेशनल लेवल से पहले तीनों ग्रुपों से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति को पुरस्कृत किया जायेगा. रीजनल लेवल पर पहले स्थान को 15 हजार, दूसरे स्थान को 10 हजार, तीसरे स्थान को सात हजार, चौथे स्थान को पांच हजार व पांचवें स्थान को तीन हजार रुपये पुरस्कार दिये जायेंगे, जबकि नेशनल लेवल पर पहला स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागी को 40 हजार, दूसरे स्थान को 30 हजार व तीसरे स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागी को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें