19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरीय प्रभारी हर सप्ताह करें प्रखंडों का दौरा: डीसी

धनबाद. उपायुक्त केएन झा ने सभी वरीय अधिकारियों से सप्ताह में कम से कम एक दिन प्रखंड का दौरा कर वहां चल रहे विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों के बीच नये सिरे से प्रखंडों के प्रभार का भी आवंटन किया गया है. मंगलवार को उपायुक्त द्वारा जारी आदेश […]

धनबाद. उपायुक्त केएन झा ने सभी वरीय अधिकारियों से सप्ताह में कम से कम एक दिन प्रखंड का दौरा कर वहां चल रहे विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों के बीच नये सिरे से प्रखंडों के प्रभार का भी आवंटन किया गया है.

मंगलवार को उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार उप विकास आयुक्त अशोक सिंह को बलियापुर, जिला ग्रामिण विकास अभिकरण के निदेशक कृष्ण किशोर को गोविंदपुर, एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह को धनबाद, अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार को निरसा, निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम पीएन मिश्र को बाघमारा, भूमि सुधार उप समाहर्ता डीके सिंह को पूर्वी टुंडी, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी को टुंडी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को तोपचांची प्रखंड का वरीय प्रभारी बनाया गया है.

उपायुक्त ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड में संचालित ग्रामीण विकास की समस्त योजनाओं, स्थानीय सांसद विकास योजना, विधायक योजना, छात्रवृत्ति योजना, विभिन्न पेंशन योजना का निरीक्षण एवं समीक्षा करने को कहा है. साथ ही अंचल कार्यालय से संबंधित दाखिल-खारिज, मापी हेतु लंबित आवेदन पत्रों, गैर मजरूआ भूमि से संबंधित प्रतिवेदन, लगान वसूली, लगान रसीद का रख-रखाव, भू-राजस्व से संबंधित पंजी एवं अंचल द्वारा कार्यान्वित सभी कार्याे का निरीक्षण एवं समीक्षा करने को भी कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें