17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारसनाथ एक्शन प्लान: पांच योजनाएं स्वीकृत

धनबाद: पारसनाथ एक्शन प्लान के तहत जिले में सड़क निर्माण की पांच महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है. इससे जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाका में निर्माण व विकास कार्यों में तेजी आयेगी. गुरुवार को समाहरणालय में उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में लाइन डिपार्टमेंट की हुई समीक्षा बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक […]

धनबाद: पारसनाथ एक्शन प्लान के तहत जिले में सड़क निर्माण की पांच महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है. इससे जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाका में निर्माण व विकास कार्यों में तेजी आयेगी.
गुरुवार को समाहरणालय में उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में लाइन डिपार्टमेंट की हुई समीक्षा बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि धनबाद जिला में पारसनाथ एक्शन प्लान के तहत पांच योजनाओं की स्वीकृति मिली है. इसमें चितरपुर रोड से कतुआबाद गणेशपुर वाया धाजाटांड़, मंझलीडीह अम्बाडीह रोड तोपचांची, मानटांड़ से गणेशपुर रोड, जीटी रोड से लक्ष्मणपुर रोड तोपचांची, कल्याणपुर से कर्माटांड़ रोड तोपचांची, कल्याणपुर पीएमजीएसवाइ रोड से धंगरिया वाया चिनपुर रोड तोपचांची सड़क शामिल है. इसके अलावा छह अन्य सड़कों की योजनाओं का प्रस्ताव भेजा गया है.
बैठक में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि गैर समेकित योजनाओं के अन्तर्गत 27 योजनाएं है, जिसमें 24 पूर्ण है तथा तीन का 90 प्रतिशत तक का कार्य हो चुका है. कल्याण मद में दो योजनाएं पूर्ण हो चुकी है तथा दो योजनाओं का 90 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण हो चुका है. बैठक में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के द्वारा बताया गया पूर्वी टुंडी में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय बनाया जा रहा है. साथ ही पदाधिकरियों एवं कर्मचारियों का भी आवास बनाया जा रहा है. उपायुक्त के द्वारा केलियासोल एवं एग्याकुण्ड प्रखंड हेतु भी कार्यालय भवन का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त अशोक सिंह के अलावा सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सभी बीडीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें