13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथन से 2900 पाउच अवैध देशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार

19 बोरा में रखा था पाउच, पिता-पुत्र गिरफ्तार मैथन : मैथन पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात मैथन ओपी क्षेत्र के आजाद नगर स्थित महेश यादव के घर व खटाल से छापेमारी कर 19 बोरा में भरा 2900 पाउच देशी शराब बरामद करने में सफलता पायी है. पुलिस मौके पर से […]

19 बोरा में रखा था पाउच, पिता-पुत्र गिरफ्तार
मैथन : मैथन पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात मैथन ओपी क्षेत्र के आजाद नगर स्थित महेश यादव के घर व खटाल से छापेमारी कर 19 बोरा में भरा 2900 पाउच देशी शराब बरामद करने में सफलता पायी है. पुलिस मौके पर से महेश यादव व उसके पुत्र जयप्रकाश यादव को भी गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्र में अवैध रूप से आजादनगर से शराब का कारोबार किया जा रहा है. पुलिस जब्त शराब उत्पाद विभाग के पास भेज दिया है. ताकि यह पता चल सके की शराब असली है या नकली.
इधर शनिवार को डीएसपी अशोक कुमार तिर्की मैथन ओपी पहुंच कर पिता-पुत्र से इस संबंध में पूछताछ की. छापेमारी का नेतृत्व मैथन ओपी प्रभारी महेश्वर रंजन प्रसाद कर रहे थे. डीएसपी श्री तिर्की का कहना है कि हिरासत में लिये गये पिता पुत्र से पूछताछ की गयी. मामला अवैध रूप से शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है. जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई होगी.
मैथन बना अवैध शराब व्यवसाय का केंद्र : मैथन अवैध शराब व्यवसाय का केंद्र बनता जा रहा है. 16 जून को मैथन पुलिस कालीपहाड़ी में छापेमारी कर भारी मात्र में स्प्रीट बरामद की थी.
25 जून की रात सीपी नगर के टाइप से चिंटू विश्वकर्मा नामक युवक को बंगाल का देशी शराब बेचते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा था. क्षेत्र में जामताड़ा में निर्मित नकली शराब को भी खपाया जाता है. बोर्डर एरिया होने के कारण मैथन अवैध शराब कारोबारियों का सेफ जोन बनता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें