धनबाद/सिजुआ: पुटकी करकेंद मार्ग पर मंगलवार की रात सवा सात बजे लूटी गयी पल्सर बाइक (जेएच10 एसी-9024) पुलिस ने 45 मिनट के अंदर बरामद कर ली. बाइक लूटने वाले दोनों अपराधियों को पकड़ लिया गया.
ये हैं पटना के अवधेश यादव पिता राजेश यादव (दीघा) व नागेंद्र सिंह पिता जानकी सिंह (दीदारगंज). उनके पास से पिस्टल व गोली मिली है. पुटकी थानेदार चुनमुन सिंह, कपुरिया ओपी प्रभारी प्रदीप कुमार के साथ कई पुलिसकर्मियों की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. अपराधियों को धनबाद थाना लाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अनूप टी मैथ्यू, डीएसपी अमित कुमार धनबाद थाना पहुंचे व अपराधियों से पूछताछ की. एसपी ने दोनों थानेदार व कार्रवाई में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. रामजी रजवार की बाइक करकेंद-पुटकी मार्ग पर बालूगद्दा के समीप सात बजे हथियारबंद दो अपराधियों ने लूट कर बोकारो की ओर भागे.
पीड़ित की सूचना पर पुटकी पुलिस ने वायरलेस से बाइक लूट की सूचना जिले में प्रसारित करायी. वायरलेस सुन कपुरिया ओपी प्रभारी प्रदीप कुमार गश्ती में मुख्य सड़क पर देखा की काला पल्सर पर सवार बोकारो की ओर भाग रहे. गश्ती दल के पीछा करने पर अपराधी पुटकी की ओर भागने लगे. कपुरिया पुलिस ने पीछा करना शुरू किया. विपरीत दिशा से पुटकी पुलिस आ रही थी. कपुरिया बाजार से आगे पुलिस गश्ती दल ने बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया. अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों को हथियार के साथ धर दबोचा.