केंदुआ: केंदुआ हनुमान गढ़ी स्थित बरमसिया की पूजा पंडाल में यमलोक का दृश्य देखने को मिलेगा. यमराज की सवारी भैंसा के मुखाकृति के मुख्य द्वार से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पंडाल में प्रवेश करेंगे.
पंडाल के अंदर माता के अलावा यमलोक के क्रियाकलापों में भ्रूण हत्या का फल, दुराचार की सजा, कम वजन तौलने का फल, असहाय को सताने का फल, वैतरणी, पशु वध की सजा, मुनाफाखोरी, मोक्ष की प्राप्ति, भगवान चित्रगुप्त आदि देखने को मिलेगा. मूर्ति निर्माण छोटा आंबोना के मूर्तिकार सपन पाल कर रहे हैं.
जबकि सजावट का काम स्थानीय मनोरंजन बाउरी, भोलानाथ, नारायण भारती, विक्की पासवान व झालदा (पुरुलिया) के भवानी बाउरी रहे कर रहे हैं. केंदुआ बाजार स्पोर्ट्स क्लब यूथ एकता समिति के धीरेंद्र गुप्ता ने बताया क्लब के सदस्य हर साल कुछ अलग करना चाहते हैं. 2010 में यहां गुफा की आकृति, 2011 में पुरानी हवेली, 2012 में कोल माइंस के दृश्यों को दिखाने का प्रयास किया गया. पंडाल पर कुल खर्च डेढ़ लाख आयेगा. क्लब के पप्पू सतनिका, प्रभात साव, अमित गुप्ता, राहुल गुप्ता, विक्की शर्मा, गोलू गुप्ता, दीपक गुप्ता, नारायण गुप्ता, योगेंद्र साव, महेश साव, बलराज साव आदि सक्रिय हैं.