धनबाद: बलियापुर थाना प्रभारी हरीश पाठक को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पुलिस लाइन से एसआइ नवल किशोर सिंह को बलियापुर का नया थानेदार बनाया गया है.
उन्होंने पदभार संभाल लिया है. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने पाठक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है. राज्य महिला आयोग ने एसपी से दारोगा हरीश पाठक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था.
इसी आलोक में एसपी ने कार्रवाई की है. आयोग की ओर से भेजे गये पत्र में हरीश पाठक पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने और गुजारा भत्ता नहीं देने, आयोग के नोटिस के बावजूद हाजिर नहीं होने व फोन पर आयोग के कर्मचारी के साथ र्दुव्यवहार का आरोप है.