धनबाद: राष्ट्रीय चेतना संघ की ओर से जिला परिषद् मैदान में आयोजित तृतीय स्वदेशी मेला का उद्घाटन बुधवार को सांसद पीएन सिंह व झरिया विधायक कुंती सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विदेशी वस्तुओं का प्रचलन बढ़ रहा है. जबकि उससे अच्छी क्वालिटी और कम कीमत में वही सामान अपने देश में बन रहे हैं.
बस सोच में बदलाव लाना है. स्वदेशी भावना से ही भारत का स्वाभिमान बच सकता है. स्वदेशी में कुछ गुणवत्ता कम भी हो तो उसे अपनाना चाहिए. उदाहरण देते हुए कहा कि अपनी मां काली भी हो तो कोई नहीं छोड़ता. सौतेली मां गोरी भी हो तो वह अपनी मां जैसी नहीं हो सकती. स्वदेशी अपना कर देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करें. भाजपा जिलाध्यक्ष सह मेला संयोजक हरि प्रकाश लाटा ने स्वदेशी मेला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.
संचालन धर्मजीत चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन नरेश केजरीवाल ने किया. समारोह में पूर्व जिलाध्यक्षा राज सिन्हा, संजय झा, डॉ एनएम दास, रेमयू के विनय राय, अमरजीत कुमार, साधना सूद, स्वरूप सुपकार, सौरभ शर्मा, रमेश गांधी, नीरज सिंह, अशोक कुमार, गोलू, जितेंद्र सिंह, बैजनाथ, पिंटू झा, सोनू राय, मनोज कुमार, कुंदन आदि उपस्थित थे. हालांकि बारिश के कारण मेला का रंग नहीं चढ़ पाया है.
103 स्टॉल : मेला में स्वदेश में निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री हो रही है. स्वदेशी उत्पादों का 103 स्टॉल लगाये गये हैं. हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम व बेंत के उत्पाद उपलब्ध हैं. इसके अलावा टोराटोरा, रेडिमेड कपड़े, जूता-चप्पल, लेडीज परिधान के भी स्टॉल हैं. छात्र-छात्रओं के लिए मेहंदी, वाद-विवाद, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता रखी गयी है. संध्या में प्रत्येक दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.