धनबाद: धनबाद थानांतर्गत स्टेशन रोड, रजिस्ट्री ऑफिस के सामने व कोहिनूर मैदान कुआं के समीप से शनिवार को छापामारी कर पुलिस ने एक बोरा से ज्यादा लॉटरी टिकट जब्त किये हैं. दो हजार दो सौ नगद भी बरामद किया गया है. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार लोगों में इबरार अहमद, मो शमीम (पांडरपाला), गौतम कुमार (लाहबनी) व मनोज साव (हीरापुर, ज्ञान मुखर्जी रोड) शामिल हैं. धनबाद थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी अमित कुमार ने यह जानकारी दी.
मौके पर धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे भी मौजूद थे. डीएसपी ने बताया कि लॉटरी टिकट सिक्किम सरकार का है. दो-दो रुपये के टिकट पर अधिकतम 10 हजार रुपये का पुरस्कार है. झारखंड में लॉटरी पर प्रतिबंध है. राज्य में लॉटरी बेचनागैर कानूनी है.