18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार रात एक बजे की है. शिवगंगा यात्री बस बिहारशरीफ से धनबाद जा रही थी.चालक के बस पर से नियंत्रण खो देने से घटना घटी. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ. वहां से सभी को सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Advertisement
धनबाद आ रही बस बरकट्ठा के पास पलटी, तीन मरे
बरकट्ठा . जीटी रोड पर बरकट्ठा-बरही के बीच तरबेचवा घंघरी के निकट यात्री बस के पलट जाने से कंडक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. अनूप कुमार (45, ग्राम महबतपुर थाना सिरदला नवादा), पीयूष कुमार (6, पिता सुरेंद्र निषाद, ग्राम धारमुचक थाना अतरी गया) समेत एक अन्य यात्री ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. […]
बरकट्ठा . जीटी रोड पर बरकट्ठा-बरही के बीच तरबेचवा घंघरी के निकट यात्री बस के पलट जाने से कंडक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. अनूप कुमार (45, ग्राम महबतपुर थाना सिरदला नवादा), पीयूष कुमार (6, पिता सुरेंद्र निषाद, ग्राम धारमुचक थाना अतरी गया) समेत एक अन्य यात्री ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया.
इनकी हालत गंभीर : नवादा की बेबी देवी (38), रविकांत सिंह (34), झरिया की इंदु देवी (38), उनका पुत्र तरुण कुमार व कृश कुमार (12), नालंदा के संतोष कुमार (35), राहुल कुमार (22), विनोद कुमार (23), संदीप पासवान (45), धनबाद के सद्दाम महतो (28), नरेश महतो (35), सुनीता देवी (38), उनके पुत्र पवन कुमार (6), पुत्री प्रांगना कुमारी (7), रणधीर कुमार सिंह (48), उनकी पत्नी प्रियंका देवी (35), पुत्री प्रियांसु कुमारी (10).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement