भूली: बी ब्लॉक पानी टंकी के समीप गुरुवार को शराब पीने के दौरान दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी. दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गय़े स्थानीय क्लिनिक में प्राथामिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच भेजा गया. भूली पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार रेंगुनी बस्ती निवासी निपेन कुमार दत्ता व एक अन्य युवक शराब पी रहे थे. इसी बीच किसी बात पर वहां सी ब्लॉक निवासी देवराज पांडे से उनकी बकझक होने लगी़ देवराज के मोबाइल से सूचना देने पर उनका पुत्र बिट्टू पांडे अपनी हुंडई कार (जेएच 10 जी 6800) से आ धमका और निपेन की लाठी से जम कर पिटाई करने लगा. बीच-बचाव करने आये भोला नामक युवक की भी पिटाई कर बेहोश कर दिया.
इसके बाद बिट्टू अपनी कार से फरार हो गया. खबर मिलते ही रेंगुनी बस्ती के दर्जनों युवक घटनास्थल पहुंचे तथा पांडे का पता लगा कर उसके घर पहुंच हो-हल्ला करने लग़े इसी बीच भूली पुलिस पहुंची तथा देवराज पांडे को पकड़ कर थाना ले आयी. घायल निपेन के बयान पर भूली ओपी में दोनों बाप-बेटा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.