10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टनरशिप के नाम पर ठगे 55 लाख

धनबाद: सरायढेला के तीन-चार युवकों ने जीटी रोड गोविंदपुर के फुफुआडीह स्थित मेसर्स सिन्हा सर्विस स्टेशन के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार सिन्हा पर लगभग 55 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. कई माह से प्रमोद का मोबाइल बंद है. पंप का डीलरशिप से लाइसेंस भी टरमिनेट हो गया है. अपने पैसे के लिए वे […]

धनबाद: सरायढेला के तीन-चार युवकों ने जीटी रोड गोविंदपुर के फुफुआडीह स्थित मेसर्स सिन्हा सर्विस स्टेशन के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार सिन्हा पर लगभग 55 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. कई माह से प्रमोद का मोबाइल बंद है. पंप का डीलरशिप से लाइसेंस भी टरमिनेट हो गया है. अपने पैसे के लिए वे लोग प्रमोद के रिश्तेदार व करीबियों से संपर्क कर रहे हैं.

चर्चा है कि प्रमोद ने कोलाकुसमा स्थित घर भी किसी को बेच दिया है. इस संबंध में युवकों ने प्रभात खबर को लिखित जानकारी दी है. सरायढेला मुरली नगर निवासी विकास कुमार का दावा है कि वर्ष 2011 में उससे पांच लाख रुपये पंप में पार्टनर बनाने के नाम पर लिये गये. महतो टोला के दिनेश कुमार से 20 लाख रुपये.

आदर्श बिहार के हीरालाल महतो से 25 लाख रुपये व वरुण समेत अन्य लोगों से भी पैसे लिये गये. कई युवकों के पास पैसे लिये जाने का कागजी एग्रीमेंट भी है. प्रमोद की ओर से युवकों को बैंक ऑफ इंडिया व कैनरा बैंक के दर्जनों पोस्ट डेटेट चेक भी दिये गये हैं. पीड़ित की ओर से प्रमोद के रिश्तेदारों से संपर्क किया गया तो टाल-मटोल किया जा रहा है. युवकों का कहना है कि बैंक ने प्रमोद के पंप व घर को टेक ओवर कर लिया था. बाद में पंप व घर रिलीज हो गया. घर किसी दूसरे को एग्रीमेंट करने या बेच दिये जाने की चर्चा है. पंप के लाइसेंस से लिए प्रमोद की ओर से ऑयल कंपनी को आवेदन दिया गया है. हाइकोर्ट में भी कंपनी के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की गयी है.

प्रमोद सिन्हा का पता नहीं : प्रमोद सिन्हा का मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा है. प्रमोद के साले हजारीबाग के सतीश कुमार सिन्हा ने फोन से संपर्क करने पर बताया कि व्यवसाय में प्रमोद को काफी घाटा हुआ था. पत्नी की बीमारी में मोटी रकम खर्च हुई, लेकिन जान नहीं बच सकी. कई लोगों ने रकम कम दिये व ज्यादा पैसे दिये जाने का एग्रीमेंट करा लिया है. जीजा के साथ धोखाधड़ी भी हुई है. व्यवसाय शुरू होने पर जिनका बकाया है छानबीन कर दे दिया जायेगा. अभी वह उनलोगों के संपर्क में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें