धनबाद: निवर्तमान पार्षद मनोरंजन कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि साजिश के तहत चुनाव लड़ने से मुङो रोका गया. चुप नहीं बैठेंगे. कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. हालांकि क्षेत्र के मतदाताओं की मांग पर पत्नी पूजा कुमारी को चुनाव लड़ा रहे हैं.
विरोधी, साजिश के तहत चार वर्षो से मुङो फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुङो माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा था और मैं बरी हो गया. पिछले चार वर्षो में मैंने अपने वार्ड में डेढ़ करोड़ की योजना का काम कराया. प्रत्येक मुहल्ला में साफ-सफाई से लेकर स्ट्रीट लाइट आदि लगाने का काम किया. जो वादा किया, वह पूरा किया.
भविष्य में भी पूजा कुमारी के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास करेंगे. वार्ड नंबर 28 के पार्षद प्रत्याशी पूजा कुमारी ने कहा कि मैं बहू-बेटी बन लोगों की सेवा करूंगी. पति मनोरंजन कुमार ने अपने क्षेत्र के लोगों का विश्वास जीता है, मैं बरकरार रखूंगी. इनके अधूरे कार्य को पूरा करने का प्रयास करूंगी.