20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फहीम के चचेरे भाई को गोली मारी

धनबाद: बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार कबाड़ी पट्टी में शुक्रवार की रात सात बजे फहीम के चचेरे भाई परवेज खान (45) को गोली मार दी गयी. इससे वह जख्मी हो गया है. इलाज सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है. हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने गोली मार कर भाग […]

धनबाद: बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार कबाड़ी पट्टी में शुक्रवार की रात सात बजे फहीम के चचेरे भाई परवेज खान (45) को गोली मार दी गयी. इससे वह जख्मी हो गया है. इलाज सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है. हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने गोली मार कर भाग रहे रवि चौधरी (पिता स्वर्गीय महावीर चौधरी, दरियठ, जिला रोहतास, बिहार) को पिस्टल व गोली के साथ दबोच लिया है.

बोकारो सेक्टर नाइन बी निवासी सहदेव प्रसाद का पुत्र बबलू साव भागने में सफल रहा. रात को मंत्री ददई दुबे भी अस्पताल पहुंचे और जख्मी का हालचाल लिया. परवेज के भाई, भतीजे समेत अन्य का आरोप है कि सूर्य नारायण गुप्ता उर्फ टाइगर एसएन टीली, जीतू साव, सुरेश पगला, नवल ने हत्या के लिए शूटर मंगाया है. अस्पताल में मौजूद फहीम का भतीजा चिकू खान का आरोप था कि घटना पर शूटरों के साथ टाइगर समेत अन्य मौजूद थे. बैंकमोड़ पुलिस ने टाइगर को पकड़ लिया है. उसे रात नौ बजे बाद धनबाद थाना भेज दिया गया.

घटना की सूचना पाकर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार, बैंकमोड़ इंस्पेक्टर प्रेम रंजन शर्मा, थाना प्रभारी राम प्रवेश कुमार, धनसार थानेदार राम कुमार वर्मा, भूली ओपी प्रभारी रवि ठाकुर, निरसा थानेदार रमेश कुमार, बलियापुर थानेदार हरीश पाठक, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे, झरिया इंस्पेक्टर श्रीकांत उपाध्याय समेत टाइगर जवानों का दल कबाड़ी पट्टी पहुंचे. डीएसपी खुद स्थानीय पार्षद इमित्याज खान के साथ परवेज के घर में घुसे व अंदर बंद गोली मारने वाले रवि को निकाल ले गये. इसको लेकर कबाड़ी पट्टी में तनाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें