वहां से वह रात आठ बजे रेलवे स्टीम कॉलोनी आवास लौट रहे थे. बाइक पर सवार अपराधियों ने बोलेरो को घेर कर इस घटना को अंजाम दिया.
कन्हाई सिंह के शरीर में पांच गोलियां लगी थी. घटना के बाद पतरातू इंस्पेक्टर जीडी मिश्र, आरपीएफ इंस्पेक्टर जावेद अहमद, जीआरपी इंस्पेक्टर विवेकानंद ने दल- बल के साथ रेलवे अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है. घटना को किसने अंजाम दिया है. यह खुलासा समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाया था. इस घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. पुलिस जांच में जुटी है.