घायल जवानों को निकट के निजी नर्सिग होम में इलाज कराया गया. सिपाही नलिनी कांत महतो की शिकायत पर जोगता थाना में संतोष रजवार, शक्ति रजवार, गोविंद रजवार के पुत्र, शंभु भुईयां (सभी श्याम बाजार निवासी) एवं अज्ञात 10-15 के खिलाफ हमला व पथराव कर घायल करने, सोने की चेन तथा 500 नकद छीनने का आरोप लगाते हुए कांड अंकित किया गया है. पुलिस शंभु भुईयां नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Advertisement
जोगता पुलिस पर हमला, चार जख्मी
सिजुआ. विधि-व्यवस्था के लिए श्याम बाजार हटिया जा रहे पुलिस बल पर लोगों के समूह ने रविवार की संध्या पांच बजे हमला बोल दिया. घटना जोगता थाना क्षेत्र के पुराना श्याम बाजार छह नंबर की है. हमले में जोगता थाना में पदस्थापित सिपाही नलिनी कांत महतो (2500), अनिल कुमार (1152), प्रेम प्रकाश (2070) व लाला […]
सिजुआ. विधि-व्यवस्था के लिए श्याम बाजार हटिया जा रहे पुलिस बल पर लोगों के समूह ने रविवार की संध्या पांच बजे हमला बोल दिया. घटना जोगता थाना क्षेत्र के पुराना श्याम बाजार छह नंबर की है. हमले में जोगता थाना में पदस्थापित सिपाही नलिनी कांत महतो (2500), अनिल कुमार (1152), प्रेम प्रकाश (2070) व लाला राम पासवान (1210) घायल हो गये.
क्या है पूरा मामला
लिखित शिकायत में सिपाही नलिनी कांत महतो ने कहा है कि वे लोग रविवार को लगने वाले श्याम बाजार हटिया में विधि-व्यवस्था के लिए जा रहे थे. श्याम बाजार 6 नंबर के समीप खाली पानी टैंकर संख्या एमपी 50एच-0839 खड़ा था. वहां काफी लोग थे. भीड़ देख वे लोग जानकारी लेने मौके पर पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों के समूह ने घेर कर हमला बोल दिया. इस दौरान भीड़ ने पथराव कर चार सिपाहियों को जख्मी कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement