धनबाद: विधायक मो. मन्नान मल्लिक को हेमंत सरकार में मंत्री बनाये जाने से जश्न का सिलसिला जारी है. हाउसिंग कॉलोनी स्थित मंत्री के आवासीय कार्यालय में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस नेता रणविजय सिंह, हुबान मल्लिक, जावेद रजा, मनोज सिंह, नवनीत नीरज व अन्य ने इसके लिए सोनिया गांधी व राहुल गांधी के प्रति आभार जताया और मन्नान को धनबाद से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की मांग की. दावा किया कि मन्नान को टिकट मिलने से कांग्रेस धनबाद संसदीय सीट आसानी से जीत लेगी. नेताओं ने कहा कि झारखंड में पहली बार सरकार में धनबाद के कांग्रेसी मंत्री बने हैं. धनबाद विधायक मन्नान मल्लिक पार्टी के जिला अध्यक्ष भी हैं. संगठन व जनता के बीच इनकी मजबूत पकड़ हैं, अल्पसंख्यक भी हैं.
पार्टी के साथ चार दशक से जुड़े हुए हैं. मंत्री के नेतृत्व में धनबाद समेत पूरे राज्य में कांग्रेस को मजबूत करने व लोकसभा की सभी सीटों पर जीत दिलाने का अभियान चलेगा. मनोज ने झरिया विधानसभा से रणविजय सिंह को उम्मीदवार बनाने की मांग की. कहा कि रणविजय के पिता, चाचा व फूफा को माफिया ने मारा है. धनबाद में माफिया को बैलेट से रणविजय ही पराजित कर सकते हैं.
मिलने वालों का तांता : इधर मन्नान से मिलने वालों का तांता लगा है. मिलने वाले प्रमुख लोगों में केके इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रवि चौधरी, बोकारो से कांग्रेसी नेता एबी राय, एचएस खान, मृत्युंजय शर्मा, निजाम अंसारी के अलावा जिले के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, शहर के कई व्यवसायी, शिक्षाविद जेके सिन्हा आदि शामिल हैं.