घनुडीह: संडे डय़ूटी बंद करने के नोटिस खिलाफ मजदूरों ने गुरुवार को संयुक्त मोरचा के बैनर तले घनुडीह परियोजना कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इससे परियोजना में दो घंटे तक काम बाधित रहा. बुधवार को पीओ सत्येंद्र कुमार ने संडे ड्यूटी बंद करने का नोटिस जारी किया था. नोटिस में कहा गया है कि गैर बीसीसीएल कर्मियों के आवास नहीं हटने से परियोजना का विस्तारीकरण नहीं हो रहा है. इससे परियोजना बंदी की कगार पर है. उत्पादन लगातार गिर रहा है. डीजीएमएस भी परियोजना चलाने का आदेश नहीं दे रहा है.
एक चाची सब पर भारी : घनुडीह में एक चाची ने प्रबंधन व यूनियन नेताओं की नींद हराम कर रखी है. चमेली देवी को लोग प्यार से चाची पुकारते हैं. प्रबंधन ने बताया कि परियोजना विस्तारीकरण में स्व बलदेव राम की पत्नी चमेली देवी का घर बाधक है.
यूनियन प्रतिनिधि व घनुडीह ओपी प्रभारी की पहल पर चमेली देवी को मोहरीबांध में कंपनी आवास दिया गया है. प्रबंधन ने शर्त रखी है कि जब तक चमेली का घर खाली नहीं होगा, संडे ड्यूटी बंद रहेगी. प्रदर्शन करने वालों में उमेश सिंह, अरविंद सिंह, प्रभाष सिंह, रमेश राम, कालीपद रवानी, राम प्रवेश साव, प्रेम सागर राम, चतुरी राम, जोधन साव, सिकंदर मंडल, जयराम, संत सिंह, बीडीओ यादव आदि थे.