20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकर्षक झांकियों के साथ निकलेगी बाबा भोले की बारात

धनबाद : मंगलवार को महा शिवरात्रि है. महा शिवरात्रि के दिन शंकर भगवान एवं माता पार्वती का विवाह धूम धाम से कराया जायेगा. भोले बाबा की बारात की तैयारी की जा रही है. अंजली लला कल्याणेश्वर नाथ महादेव मं्दिर डीएस कॉलोनी मोड़ झारखंड मैदान से दोपहर तीन बजे बाबा की बारात धूम धाम से निकाली […]

धनबाद : मंगलवार को महा शिवरात्रि है. महा शिवरात्रि के दिन शंकर भगवान एवं माता पार्वती का विवाह धूम धाम से कराया जायेगा. भोले बाबा की बारात की तैयारी की जा रही है. अंजली लला कल्याणेश्वर नाथ महादेव मं्दिर डीएस कॉलोनी मोड़ झारखंड मैदान से दोपहर तीन बजे बाबा की बारात धूम धाम से निकाली जायेगी. सत्यम शिवम सुंदरम कमेटी द्वारा बारात एवं पूजा की तैयारी की गयी है. कमेटी के सदस्य रीतेश ने बताया आकर्षक झांकी के साथ बाबा की बारात मंदिर से निकल कर श्मशान रोड, चीरागोड़ा, पार्क मार्केट, रणधीर वर्मा चौक, हटिया मोड़ होते हुए वापिस मंदिर पहुंचेगी. रात्रि में शुभविवाह होगा. 18 फरवरी को संध्या सात बजे बहू भात होगा. बच्चे शंकर पार्वती बनेंगे. भूत बेताल बाराती होंगे. त्रिमूर्ति मंदिर विनोद नगर में सुबह बाबा का रूद्राभिषेक किया जायेगा. बाबा का शृंगार बेलपत्र, धतुरा के फूलों से किया जायेगा. साढ़े चार बजे मंदिर से बारात निकलेगी. जो प्रोफेसर कॉलोनी, कोर्ट मोड़, पार्क मार्केट होते हुए मंदिर पहुंचेगी. संध्या सात बजे सत्यनारायण स्वामी की कथा होगी. रात्रि में शुभविवाह होगा. राधे -राधे बाबा, विश्वनाथ पांडे, एकानंद पांडे के आचार्यत्व में पूजन कार्य संपन्न होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें