10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो: बंद खदान में डूबे युवक का 30 घंटे बाद भी नही चला पता

गोताखोर लगे रहे खोजबीन में, परिजन रहे रोते-बिलखते सीओ सहित कई पदाधिकारी पहंुचे बेरमो फोटो जेपीजी 5-14 पहंुची सीओ व अन्य प्रतिनिधि, गांधीनगर गांधीनगर थाना क्षेत्र के बोकारो कोलियरी के बंद बालूगढ़ा खदान में मछली मारने के क्रम में गहरे पानी में डूबे युवक विरु साहनी उर्फ नथुनी का 30 घंटे बाद भी कोई सुराग […]

गोताखोर लगे रहे खोजबीन में, परिजन रहे रोते-बिलखते सीओ सहित कई पदाधिकारी पहंुचे बेरमो फोटो जेपीजी 5-14 पहंुची सीओ व अन्य प्रतिनिधि, गांधीनगर गांधीनगर थाना क्षेत्र के बोकारो कोलियरी के बंद बालूगढ़ा खदान में मछली मारने के क्रम में गहरे पानी में डूबे युवक विरु साहनी उर्फ नथुनी का 30 घंटे बाद भी कोई सुराग नही मिला. 4 फरवरी को दोपहर 1 बजे मछली मारने के क्रम में डूबा था. गुरुवार को खेतको के गोताखोर टीम महताब आलम के नेतृत्व में खोजबीन जारी है. गोताखोरों ट्यूब, रस्सी, जाल के सहारे देर शाम तक खोजबीन में जुटे रहे. बावजूद उसका कोई पता नही चल सका है. इघर घटना स्थल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. खदान के आसपास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही. बेरमो सीओ किरण सोरेंग, सीसीएल बीएंडके क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एके चौधरी, बोकारो कोलियरी पीओ नवल किशोर, केडी मिश्रा, एसएन तिवारी, प्रमोद कुमार के अलावे थाना प्रभारी एमके तिवारी आज घटना स्थल पर कैंप किये रहे. सीओ किरण सोरेंग ने कहा कि खोजबीन का प्रयास जारी है. घटना स्थल पर गुरुवार को युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह, मुखिया गायत्री देवी आदि पहंुचे. शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें