घटना दिन के 10 बज कर 10 मिनट की है. सूचना पाकर एसपी हेमंत टोप्पो बैंक पहुंचे व बैंककर्मियों से मामले की जानकारी ली. उन्होंने महुदा थानेदार को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इस संबंध में थाना में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है.
Advertisement
बैंक खुलते ही 1.08 लाख की लूट
महुदा: झारखंड ग्रामीण बैंक महुदा मोड़ शाखा को सशस्त्र अपराधियों के दल ने बुधवार को दिनदहाड़े लूट लिया. अपराधी बैंक में रखे लगभग एक लाख आठ हजार रुपये ले भागे. बैंककर्मियों व वहां मौजूद ग्राहकों को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया गया. घटना दिन के 10 बज कर 10 मिनट की है. सूचना […]
महुदा: झारखंड ग्रामीण बैंक महुदा मोड़ शाखा को सशस्त्र अपराधियों के दल ने बुधवार को दिनदहाड़े लूट लिया. अपराधी बैंक में रखे लगभग एक लाख आठ हजार रुपये ले भागे. बैंककर्मियों व वहां मौजूद ग्राहकों को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया गया.
कैसे घटी घटना : बैंककर्मियों के अनुसार रोज की तरह सुबह 10 बजे बैंक खुलने के बाद चार अपराधी बैंक के अंदर गये. काम में व्यस्त मैनेजर जेपी सिंह के पास एक ने जाकर तमाचा जड़ दिया और कनपट्टी में कट्टा सटा दिया. उनका सिर नीचे करा कर एक अपराधी कैशियर राजेश कुमार बरनवाल के पास पहुंचा. उन्हें भी अपने कब्जे में कर लिया. अन्य दो कर्मी कमलेश्वर ठाकुर व उमेश हाड़ी को भी अपने कब्जे में कर लिया गया. बैंक में मौजूद तीन ग्राहकों पिंटू दास, अरुण कुम्हार, हकीक खान को भी कब्जे में कर उनका मोबाइल ले लिया. इसके बाद एक अपराधी ने मैनेजर से बोल्ट रूम खुलवाया और एक कैशियर को भी वहां बुलाया. उससे पांच सौ रुपये ले लिये. बाद में मैनेजर से सेफ खुलवाया और उसमे रखा एक लाख 7 हजार 490 रुपये ले लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement