धनबाद: डीवीसी के मेंटेनेंस के कारण रविवार को सरायढेला, गोविंदपुर और बरवाअड्डा सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को पांच घंटे बिजली संकट का सामना करना पड़ा. सरायढेला क्षेत्र के कनीय अभियंता हरि मोहन चौधरी ने बताया कि डीवीसी ने मेंटेनेंस के लिए बिजली काटे जाने की सूचना नहीं दी.
फलत: लोगों को काफी परेशानी हुई. सरायढेला, कोला कुसुमा, सहयोगी नगर गोविंदपुर, बरवाअड्डा , कांड्रा के लोगों को काफी परेशानी हुई.
एटीपी के लिए फाउंडेशन
हीरापुर सब स्टेशन में एटीपी मशीन के लिए रविवार को आधारशिला रखी गयी. इसके साथ ही सिविल वर्क भी शुरू कर दिया गया. जीएम सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि दस दिनों में सिविल वर्क पूरा हो जायेगा. इसके बाद मशीन लगेगी. अगले माह से यह मशीन काम करने लगेगी. लोगों को अब परेशानी नहीं होगी. इससे किसी भी समय वे अपना बिजली बिल जमा कर सकेंगे.