धनबाद. सीबीएसइ स्कूलों के बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षा 16 फरवरी तक चलेगी, जो 16 जनवरी से हो रही है. इसको लेकर बोर्ड ने गाइडलाइन भी जारी किया है. साथ ही ऐसे स्कूलों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया है, जहां से बच्चे प्राइवेट से भी परीक्षा फॉर्म भरे जाते हैं. ऐसे स्कूलों में ऑब्जर्वर के माध्यम से बोर्ड परीक्षा की निगरानी कर रहा है. दरअसल कुछ स्कूलों में कुछ नियमित छात्रों से ही सैकड़ों बच्चों की उत्तर पुस्तिका भरे जाने की शिकायत बोर्ड को लगातार मिलती रहती है. इसी को देखते हुए बोर्ड ने स्कूलों में ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. यही नहीं यह ऑबजर्वर परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बडि़यों पर अंकुश लगाने का काम करेंगे. सनद हो कि प्रैक्टिकल की परीक्षा में सभी छात्र-छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य होता है. इसके लिए विभिन्न विषयों के लिए अंक भी निर्धारित होते हैं.कितने अंक के कौन विषय : भौतिकी 30, रसायन 30, जीवविज्ञान 30, कंप्यूटर साइंस 30, कॉमर्शियल आर्ट (फाइन आर्ट) 70 अंककब से परीक्षा : सीबीएसइ बारहवीं बोर्ड परीक्षा दो मार्च से 20 अप्रैल तक होगी. पहले दिन अंगरेजी इलेक्टिव/इलेक्टिव सी/कोर की परीक्षा होगी एवं दूसरे दिन भौतिकी एवं अन्य विषयों की परीक्षा होगी. अंतिम दिन मनोविज्ञान की परीक्षा होगी. सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से एक पाली में होगी.
BREAKING NEWS
16 फरवरी तक चलेगी बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा
धनबाद. सीबीएसइ स्कूलों के बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षा 16 फरवरी तक चलेगी, जो 16 जनवरी से हो रही है. इसको लेकर बोर्ड ने गाइडलाइन भी जारी किया है. साथ ही ऐसे स्कूलों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया है, जहां से बच्चे प्राइवेट से भी परीक्षा फॉर्म भरे जाते हैं. ऐसे स्कूलों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement