10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दायित्वों के निर्वहन से आगे बढ़ेगा देश : सांसद

बीएसएस कॉलेज में कर्तव्य बोध व संकल्प दिवस कार्यक्रमधनबाद. जब देश आजाद हुआ तब केवल सात प्रतिशत लोगों की पहुंच शिक्षा तक थी. जबकि आज आजादी के 67 वर्षों बाद इसकी पहुंच केवल 67 प्रतिशत है. इस तरह हर साल केवल एक प्रतिशत इसका विकास हुआ. इसलिए जरूरत है इसे आगे बढ़ाने की. ये बातें […]

बीएसएस कॉलेज में कर्तव्य बोध व संकल्प दिवस कार्यक्रमधनबाद. जब देश आजाद हुआ तब केवल सात प्रतिशत लोगों की पहुंच शिक्षा तक थी. जबकि आज आजादी के 67 वर्षों बाद इसकी पहुंच केवल 67 प्रतिशत है. इस तरह हर साल केवल एक प्रतिशत इसका विकास हुआ. इसलिए जरूरत है इसे आगे बढ़ाने की. ये बातें सांसद पीएन सिंह ने कही. वह बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, धनबाद द्वारा स्वामी विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस जयंती पखवारा पर बीएसएस महिला कॉलेज में आयोजित कर्तव्य बोध एवं संकल्प दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो जिस क्षेत्र में हैं, वे अपने दायित्व का निर्वहन करें. तभी राष्ट्र का विकास होगा. वहीं विशिष्ट अतिथि विधायक राज सिन्हा ने कहा कि कॉलेज व राज्य सरकार के बीच की खाई को पाटने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वनाथ चौरसिया व नवल किशोर प्रसाद सिंह को सम्मानित भी किया. दोनों अतिथियों ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश भी डाला. जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो एके अंबष्ट एवं संचालन राजेश पांडेय ने किया. मौके पर प्रो केके शर्मा, कॉलेज प्राचार्या डॉ करुणा, डॉ अजीत कुमार, राकेश पांडेय, शिक्षक नेता नंदकिशोर सिंह, जिला महासचिव संजय सिंह, सह सचिव जयकिशोर राय, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश साहनी, निर्मला कुमारी, मंजू रानी, निक्की श्वेता सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें