पुटकी: पुटकी के बिजली उपभोक्ताओं ने तीन दिनों में विद्युतापूर्ति नियमित नहीं होने पर 29 जुलाई को पुटकी सब स्टेशन में तालाबंदी की चेतावनी दी है. पुटकी बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी आंदोलन की धमकी दी है. झारखंड विद्युत आपूर्ति बोर्ड धनबाद के महाप्रबंधक को पत्र सौंपे पुटकी के लोगों ने नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है. 28 जुलाई तक विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं होने पर 29 जुलाई को पुटकी सब स्टेशन में तालाबंदी कर एन एच-32 को जाम करने की चेतावनी दी है.
पत्र में कहा कि आठ जुलाई को पुटकी सब स्टेशन के कपुरिया क्षेत्र का 3 एमबीए का टांसफॉरमर जल गया है. फलत: पुटकी क्षेत्र में नौ घंटा बिजली कटौती की जा रही है.
इसलिए केंदुआ, करकेंद गोधर, लोयाबाद सहित पुटकी की जनता को 3-4 दिनों के अंतराल पर पानी मिल रहा है. मांग करनेवालों में मुखिया दीपक सिंह चौधरी, नागेन्द्र शुक्ला, केदार वर्णवाल, मनोज शर्मा, उपप्रमुख रमेश सिंह चौधरी, दिनेश सिंह चौधरी, आदि शामिल हैं.