फोटो :- 12 बोक गोमिया 2 : चतरोचट्टी मे सभा को संबोधित करते विधायक योगेंद्र महतोसंवाददाता, गोमियागोमिया विधानसभा के झामुमो विधायक योगेंद्र महतो ने सोमवार को उग्रवाद प्रभावित सात पंचायत के क्षेत्रों मे ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान श्री महतो का रोड शो हुरलुंग से होते हुए चतरोचट्टी पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया. श्री महतो ने लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपका एक-एक मत गोमिया के विकास मे लगाया जायेगा. कहा : थोड़े समय में ही आपको बदलाव नजर आने लगेगा. महिलाओं के उत्साह को देख श्री महतो ने कहा कि मां-बहनों ने वोट देकर मुझे जो सम्मान दिया है, मैं उसकी हर कीमत पर रक्षा करूंगा. उन्होंने हरिजन आदिवासी उच्च विद्यालय मे एक हॉल बनवाने की घोषणा की. दौरे के क्रम में वे छोटकी सिधावारा, बड़की सिधावारा, कदमा, कतवारी, चिपरी, माघा के अलावा तिसकोपी गांव गये. चतरोचट्टी को उन्होंने प्रखंड का दर्जा दिलवाने की भी घोषणा की. मौके पर टुकन महतो, नयूम अंसारी, हबीब अंसार, सुमित्रा देवी, इंद्र नाथ महतो, जगदीश महतो, जलेश्वर महतो, सचिन कुमार महतो, दिनेश्वर मंडल, अशरफ अंसारी, नागेश्वर चौधरी, डालचंद महतो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
गोमिया के विकास में लगेगा आपका हरेक मत : योगेंद्र
फोटो :- 12 बोक गोमिया 2 : चतरोचट्टी मे सभा को संबोधित करते विधायक योगेंद्र महतोसंवाददाता, गोमियागोमिया विधानसभा के झामुमो विधायक योगेंद्र महतो ने सोमवार को उग्रवाद प्रभावित सात पंचायत के क्षेत्रों मे ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान श्री महतो का रोड शो हुरलुंग से होते हुए चतरोचट्टी पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने विधायक का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement