20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बदली जायेगी जेआरडीए की प्रशासनिक व्यवस्था

धनबाद: झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की प्रशासनिक व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा. पूर्व की भांति ही जेआरडीए काम करेगा. सोमवार को नयी दिल्ली में कोयला सचिव एसके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह फैसला हुआ. सनद हो कि पिछले दिनों जेआरडीए बोर्ड ने यहां एक सीइओ बहाली करने का प्रस्ताव […]

धनबाद: झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की प्रशासनिक व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा. पूर्व की भांति ही जेआरडीए काम करेगा.

सोमवार को नयी दिल्ली में कोयला सचिव एसके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह फैसला हुआ. सनद हो कि पिछले दिनों जेआरडीए बोर्ड ने यहां एक सीइओ बहाली करने का प्रस्ताव पास किया था, जिस पर कोई पूर्णकालिक आइएएस की पोस्टिंग हो सके. कोयला सचिव ने कहा कि जेआरडीए का कार्य काफी अच्छा है. इसकी संरचना में बदलाव की जरूरत नहीं है. बैठक में बेलगढ़िया में मार्केट कांपलेक्स सहित अन्य निर्माणधीन कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही निपनिया में छह हजार फ्लैट बनाने के लिए 120 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए जेआरडीए अधिकारियों की पीठ थपथपायी गयी. 220 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन आवासों का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के लिए कहा गया.

ये थे मौजूद
बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन एस नरसिंह राव, जेआरडीए के अध्यक्ष सह उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त डा. नितिन कुलकर्णी, बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी, इसीएल के सीएमडी राकेश सिन्हा, जेआरडीए के कार्यपालक अभियंता सुनील दलेला सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें