धनबाद: रंगदारी मामले में पुलिस कस्टडी से आरोपी को छुड़ाने, रिवाल्वर छीनने का प्रयास व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में जेल में बंद आरोपी राजेश गुप्ता, गंगा साव, चुनचुन गुप्ता व बसंत शर्मा की ओर से दायर नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय अशोक कुमार पाठक की अदालत में हुई.अदालत ने अभियोजन को 27 जुलाई को आरोपियों के आपराधिक ब्योरा व 24 जून के बाद के अनुसंधान से संबंधित केस डायरी प्रस्तुत करने का आदेश दिया. आरोपियों ने 6 जुलाई को अदालत में सरेंडर किया था. इसी मामले में विधायक ढुल्लू महतो भी जेल में हैं.
सोनी हत्याकांड में विक्की को जेल : ब्यूटी पॉर्लर संचालिका सोनी हत्याकांड में आरोपी विक्की रवानी को पुलिस ने सोमवार को पीएमसीएच से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसके पांडेय की अदालत में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
मेगा लोक अदालत 24 से : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली व झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में 24 से 28 जुलाई तक मेगा लोक अदालत का आयोजन होगा. इसमें विभिन्न वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर होगा. प्राधिकार की ओर से जल्द ही आइएसएम में एंटी रैगिंग पर विधिक जागरुकता शिविर लगाया जायेगा. उक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र मिश्र ने दी.
बार ने मनायी गुरु पूर्णिमा : धनबाद बार परिसर स्थित एसी बनर्जी हॉल में सोमवार को गुरु पूर्णिमा मनायी गयी. मौके पर देवी शरण सिन्हा,कंसारी मंडल, पीके भट्टाचार्य, गणोश नारायण पांडेय, सुबोध कुमार,अश्विनी पांडेय, एमके जना,संजीव सोमानी,राहुल कुमार, सतीश प्रसाद, मौसमी दास, मोहन चद्र महतो आदि थे.