10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम का पिन पूछ मौलवी के खाते से 24,500 रुपये उड़ाया

गुलाम ताहिर ने बेटी की निकाह के लिए जमा कर रखा था पैसा संवाददाता, गोमिया गोमिया थाना क्षेत्र के लोधी गांव निवासी मौलवी गुलाम ताहिर के बीओआइ गोमिया शाखा के खाते से गुरुवार को एक जालसाज ने एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ कर 24 हजार पांच सौ रुपये उड़ा दिया. ताहिर ने बेटी की […]

गुलाम ताहिर ने बेटी की निकाह के लिए जमा कर रखा था पैसा संवाददाता, गोमिया गोमिया थाना क्षेत्र के लोधी गांव निवासी मौलवी गुलाम ताहिर के बीओआइ गोमिया शाखा के खाते से गुरुवार को एक जालसाज ने एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ कर 24 हजार पांच सौ रुपये उड़ा दिया. ताहिर ने बेटी की निकाह के लिए एक-एक रुपये बैंक में जमा कर रखा था. इस बाबत भुक्तभोगी ने बीओआइ गोमिया शाखा के वरीय प्रबंधक से शिकायत की है. मोबाइल पर आया था कॉल : भुक्तभोगी मौलवी ने बताया कि उनके मोबाइल पर गुरुवार सुबह 10:30 बजे एक अज्ञात कॉल आया था. कॉल करनेवाले ने कहा, बीओआइ के हेड ऑफिस से बोल रहा हूं. आप तुरंत अपना एटीएम नंबर, पिन नंबर और बैंक खाता का नंबर बतायें, नहीं तो आपका खाता बंद कर दिया जायेगा. इससे घबरा कर मौलवी ने सभी नंबर दे दिया. इसके कुछ देर मोबाइल पर खाते से 24,500 रुपये की निकासी का मैसेज आया. मौलवी तत्काल बैंक पहुंचे और खाता को बंद कराया. मौलवी ने कहा कि मेरे जैसे गरीब व्यक्ति का पैसा उड़ाने वाले को अल्लाह कभी माफ नहीं करेगा. खाता व पिन नंबर किसी न बतायें : वरीय शाखा प्रबंधक इधर, बैंक ऑफ इंडिया, गोमिया के वरीय शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने सभी खाताधारियों से कहा है कि किसी को भी अपना खाता व एटीएम का पिन नंबर नहीं बतायें. कोई गड़बड़ी की शिकायत हो तो शाखा प्रबंधक से बात करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें