सिजुआ: डेंजर जोन के रूप में चिह्न्ति 22/12 में गुरुवार की देर रात जोरदार आवाज के साथ बीसीसीएल के तीन आवास ध्वस्त हो गये. घटनास्थल जोगता थाना क्षेत्र के बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत आता है. हादसे में यहां रहनेवाले लोग बाल-बाल बच गये. गुरुवार की देर रात मो कलामुल, मो अताउल्लाह व मो गुलाम का परिवार अपने आवास में सोया हुआ था. तभी जोरदार आवाज हुई.
सभी सदस्य तुरंत बाहर भाग निकले. उनके निकलने के कुछ ही देर बाद तीनों आवास भरभरा कर गिर पड़े. घटना के बाद बस्ती में हड़कंप मच गया. लोग अनहोनी की आशंका से दहशत में आ गये. आज सुबह लोगों ने अपने घर में रखे सामान को बाहर निकाला और इसकी सूचना प्रबंधन को दी. एक माह पूर्व भी यहां पर भू-धंसान की घटना हो चुकी है.
खूब हुई राजनीति, नहीं हुआ भला : 31 मई को यहां भू-धंसान हुई थी. इसके बाद विभिन्न राजनीति दलों व यूनियन नेताओं ने पुनर्वास के लिए बड़े-बड़े वायदे किये थे. झाविमो, कांग्रेस, भाजपा, बिजखामसं, बीसीकेयू से लेकर कई दलों ने राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए अपने-अपने तरीके से प्रबंधन से वार्ता की. मगर इसका कोई लाभ नहीं मिला.