कतरास: शुक्रवार से बिजली की परेशानी शनिवार को भी जारी रही. इससे कतरास कोयलांचल के लोग हलकान रहे. जलापूर्ति ठप रहने से पानी के लिए इलाके में हाहाकार मचा रहा. तिलाटांड़ व सेंद्रा-बांसजोड़ा सब स्टेशन में बिजली की आवाजाही जारी रही. वहीं बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की आकाशकिनारी, गोविंदपुर कोलियरी की बिजली घंटों तक बाधित रही.
इससे भूमिगत खदान के उत्पादन में कमी आयी. तेतुलमारी कोलियरी में शुक्रवार की सुबह से बिजली व्यवस्था चरमरायी हुई है. शनिवार को भी संध्या समय तक वेस्ट चंदौर पहाड़ी, स्टेशन रोड, खास सिजुआ, तेतुलमारी टाउनशिप में बिजली नहीं लौटी थी.