धनबाद: आज की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. कार्यशाला में आयी महिलाओं को देख कर ऐसा लग रहा है. महिलाओं का हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना समाज के लिए शुभ संकेत है. वह घर-परिवार के साथ ही सामाजिक गतिविधियों का भी हिस्सा बन रही हैं. महिलाएं कुशल प्रबंधक होती हैं अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी करती हैं.
उक्त बातें पूर्व मंत्री मन्नान मलिल्क ने बतौर मुख्य अतिथि कही. मौका इंडस्ट्री ऑल ग्लोबल यूनियन साउथ एशिया रीजनल ऑफिस द्वारा यहां एक क्लब में आयोजित दो दिवसीय इंडस्ट्री ऑल वीमेंस वर्कशाप का था.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा ट्रेड यूनियन में महिलाएं शामिल हो रही हैं यह देख खुशी और आश्चर्य दोनों हो रहा है. मौजूदा समय में महिलाएं सफलता के नये शिखर को छू रही हैं. डॉ उर्मिला सिन्हा ने कार्यशाला में आयी महिलाओं से कहा कि 24 घंटे में एक घंटे का समय अपने लिए जरूर निकालें. योग करें, स्वस्थ रहेंगी. नकारात्मक विचार मन में नहीं आयेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. काम काजी महिलाएं समय पर खायें. पौष्टिक और संतुलित आहार लें. अधिवक्ता भारती श्रीवास्तव ने महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी. डॉ स्मिता ने ब्रेस्ट कैंसर, मेनोपॉज एवं बैलेंस डायट की जानकारी दी. मौके पर इंदिरा सिंह, बबीता सिंह, रेणुका सिंह, बिंदु सिंह संगीता तिवारी, शहनाज बिल्किस, माला झा, सीता राणा, सकील अहमद, पार्षद राजकुमारी देवी आदि उपस्थित थे.
इन क्षेत्रों से आयी थी महिलाएं : माइनिंग एरिया, एसएचजी, आंगनबाड़ी, चिकित्सा, सोशल वर्क, लघु उद्योग, वकालत, शिक्षा आदि.