धनबाद: सोमवार को श्रमिक चौक के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस क्रम में श्रमिक चौक की बायें ओर शुलभ शौचालय के पास फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया.
शुरुआत में कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया. पुलिस के कठोर रवैया के आगे दुकानदारों की एक नहीं चली. पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक दुकानों को हटाया गया. मौके पर ट्रैफिक प्रभारी मनोज गुप्ता, धनबाद थाना के एसआइ सुनील सिंह दल-बल के साथ मौजूद थे.
खुद खाली करने लगे दुकान : पुलिस की चेतावनी के बाद फुटपाथी दुकानदार खुद अपनी दुकान खाली करने में जुट गये. दुकानदार अपने समान को ठेला व साइकिल में लाद लिये. बांस-बल्ली भी खोल दी. दुकानदार बार-बार बेरोजगारी होने की दुहाई देते रहे. उनका कहना था कि यही एकमात्र रोजगार का साधन था, अब क्या करेंगे, कहां जायेंगे.