Advertisement
दो टेंपो की टक्कर में महिला की मौत, सात घायल
गोविंदपुर : गोविंदपुर-बलियापुर रोड पर बरवाटांड़ मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे दो टेंपो की टक्कर में चंदूडीह निवासी जमरुद्दीन अंसारी की पत्नी जमीला खातून (48) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. टेंपो में सवार सात महिलाएं घायल हो गयी. घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया किया. चार महिलाओं को […]
गोविंदपुर : गोविंदपुर-बलियापुर रोड पर बरवाटांड़ मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे दो टेंपो की टक्कर में चंदूडीह निवासी जमरुद्दीन अंसारी की पत्नी जमीला खातून (48) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. टेंपो में सवार सात महिलाएं घायल हो गयी. घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया किया. चार महिलाओं को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर किया गया है.
कैसे हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार जेएच10एएम /5181 टेंपो पर सवार होकर चंदूडीह गांव की आठ महिलाएं बैंक ऑफ इंडिया आमाघाटा शाखा ऋण की किस्त जमा करने जा रही थी. इन महिलाओं ने रेशमी स्वयं सहायता समूह बना कर उक्त शाखा से स्वरोजगार के लिए ऋण लिया है. जमीला खातून समूह की सचिव थी. उनके साथ टेंपो पर समीना खातून, फातिमा खातून, रजिया खातून, शहनाज बीबी, जगीरा बीबी, शायरा बानो समेत अन्य महिलाएं शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे चंदूडीह गांव से बैंक जाने के लिए निकली थी.
रास्ते पर टेंपो संख्या जेएच 10एएल /2551 ने उक्त टेंपों में जोरदार टक्कर मार दिया. इससे महिलाओं को लेकर जा रहा टेंपो पलट गया, जिससे जमीला खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल समीना खातून, रजिया खातून, जगीरा बीबी व शायरा बानो को पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृतका जमीला के पति मजदूरी करता हैं. उसके पांच पुत्र व दो पुत्री है. अंचलाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने कहा कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतका के परिजन को मुआवजा राशि दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement