धनबाद: 40 लाख बकाया नहीं मिलने पर ठेकेदार ने नया स्टेशन बनाने का काम रोक दिया है. धनबाद स्टेशन भवन के दक्षिण छोर में नया स्टेशन भवन बनाने के लिए रेलवे ने ठेकेदार को चार महीने का अल्टीमेटम दिया है.
इस काम के बाद ही बकाये के भुगतान की बात की गयी है. ठेकेदार की ओर से एक वर्ष का समय मांगा जा रहा है. ठेकेदार सुभाष सिंह चौधरी के अनुसार दिसंबर 2012 में भवन का नक्शा दिया गया है. इतने कम समय में भवन के साथ-साथ प्लेटफॉर्म समेत फाउंडेशन व अन्य कार्य कर पाना मुश्किल है. काफी मात्र में राख है.
इसे भी हटाना है. स्टेशन भवन बनाने के लिए स्पॉट तक बालू, छड़, ईट व चिप्स लाने का जरिया नहीं है. रात में पुराना बाजार जब बंद रहता है, उस समय देर रात एक बजे से सुबह चार बजे के बीच सामग्री लाते हैं. बड़े वाहन पहुंचने के लिए सही रास्ता नहीं है. काफी दिक्कत होती है. फिर काम किया गया. अब तक 90 लाख रुपये का काम हो चुका है. भवन बनाने में 3.5 करोड़ की लागत आएगी.