धनबाद: मंगलवार को धनबाद विधान सभा के सभी छह सीटों की मतगणना होगी. सोमवार से ही फूल व मिठाई का बाजार गरम हो गया. बैंड बाजा की भी मौखिक बुकिंग है. कमल व पंजा छाप केक का ऑर्डर भी है.
फूल कारोबारी कारी मालाकार ने बताया कि मतगणना को देखते हुए लॉट में गेंदा फूल मंगाये गये हैं. ऐसे पचास से सौ टोकरी गेंदा फूल मंगाये जाते हैं, लेकिन मतगणना को देखते हुए तीन सौ टोकरी गेंदा फूल मंगाये गये हैं.
एक सौ व पचास किलो का गेंदा फूल माला का ऑर्डर है. सोमवार को कोलकाता से तीन सौ टोकरी गेंदा फूल आ चुका हैं. मंगलवार को भी लॉट में गेंदा फूल आयेगा. दस रुपये गेंदा फूल माला की कीमत रखी है. इधर मिठाई कारोबारी अशोक चौरसिया ने बताया कि ऑर्डर तो नहीं है लेकिन लॉट में मिठाई तैयार किया गया है. रुझान आने के बाद ही प्रत्याशी ऑर्डर देते हैं. कमल व पंजा का केक भी तैयार किया गया है.