धनबाद: शहर के स्कूलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. निजी स्कूलों में थोड़ी बहुत सुरक्षा का ख्याल रखा भी जा रहा, लेकिन सरकारी स्कूल में सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा जाता. निजी स्कूलों में मुख्य द्वार पर स्कूल प्रबंधन ने गार्ड तैनात रखे हैं, जहां किसी के प्रवेश करने पर वे उनसे पूछताछ करते हैं.
हालांकि कई निजी स्कूलों में गार्ड भी किसी से कोई पूछताछ प्रवेश के वक्त नहीं करते. वहीं सरकारी स्कूलों में सुरक्षा बिल्कुल भगवान भरोसे है. स्कूलों के मुख्य द्वार पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं होते. स्कूल के कुछ कक्षाओं में हर वक्त शिक्षक भी नहीं होते. इस तरह कोई भी बिना किसी रोक-टोक के कक्षा तक पहुंच सकता है. बुधवार को हमने स्कूल का जायजा लिया तो ये बातें सामने आयी.