धनबाद: रेलवे प्रशासन ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों और लोकल ट्रेनों की महिला बोगियों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है.
इन कैमरों की मॉनीटरिंग जोनल स्तर पर की जायेगी. सभी सीसीटीवी कैमरों को हाइटेक तरीके (इंटरनेट) से जोड़ा जायेगा. महिला बोगी में किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर अपराधियों की शिनाख्त करने में मदद मिलेगी. इसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकेगी.
मिलेगा आरओ वाटर : दूसरी ओर रेलवे बोर्ड ने प्रमुख स्टेशनों में आरओ वाटर की आपूर्ति शुरू करने का निर्णय किया है. ज्ञात हो कि अबतक स्टेशनों पर रेल नीर और ब्रांडेड एप्रुव वाटर की बिक्री की अनुमति थी. वर्ष 2014 में पारित रेल बजट में घोषित आरओ वाटर की आपूर्ति रेल प्रशासन ने जल्द चालू करने के संकेत दिये हैं. इस बाबत जोन के महाप्रबंधक को सूचित किया गया है.