13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली नहीं मिलने पर वोट बहिष्कार करेंगे ग्रामीण

30 गांवों के लोगों ने बैठक कर लिया निर्णयकेबल कटने से डेढ़ माह से अंधेरे में है 30 गांवटुंडी. पूर्वी टुंडी की सुंदरपहाड़ी में मैरानवाटांड़, उकमा व चुरुलिया पंचायत के लगभग 30 गांवों के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बैठक कर निर्णय लिया कि यदि 13 दिसंबर तक पूर्वी टुंडी के गांवों में बिजली बहाल नहीं […]

30 गांवों के लोगों ने बैठक कर लिया निर्णयकेबल कटने से डेढ़ माह से अंधेरे में है 30 गांवटुंडी. पूर्वी टुंडी की सुंदरपहाड़ी में मैरानवाटांड़, उकमा व चुरुलिया पंचायत के लगभग 30 गांवों के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बैठक कर निर्णय लिया कि यदि 13 दिसंबर तक पूर्वी टुंडी के गांवों में बिजली बहाल नहीं तो चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा. बैठक में मुखिया विपिन बिहारी दां, राजेंद्र सिन्हा व अभिराम हांसदा ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से लुकैया के पास दो किलोमीटर केबल जल गया है, जिससे 30 गांवों में अंधेरा पसरा है. बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों से बात की गयी, पर समस्या का समाधान नहीं हुआ. इससे मजबूर होकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है. बैठक में काजल दां, समीर साव, विकासचंद्र मंडल, बादल कुमार दां, सहदेव भंडारी, पारस कुम्हार, वीरेंद्र नाथ मुखर्जी आदि थे. इस संबंध में सहायक अभियंता जेम्स कुजूर ने कहा कि विभाग के पास सामान उपलब्ध नहीं है. सामान मंगाने का प्रयास किया जा रहा है. उपलब्ध होते ही काम शुरू कर दिया जायेगा.प्रभावित गांव : चालधोवा, लुकैया, चुरु रिया, घुरनी बेडा, सुंदर पहाड़ी, बीरगांव, दलदली, बाजडीह, कोरैया, संथालडीह, पदनीटांड, सोहनाद, चेपिकया, सहरपुरा, हरिहरपुर, हाथसारा, दुम्मा, चुनुडीह, किताडीह, कांसजोर, कोलडीह, हरिहरपुर आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें